Saturday, 27 October 2012
Thursday, 25 October 2012
The decision to return back the Tech Mahindra Teacher’s Award
I had applied for Tech
Mahindra Shikshak Samman award in December 2011 on the counsel of one of my
friends and colleague. At that time, after talking to the previous teacher
winners of this award, I formed the perception that this award is given solely
on the basis of the performance of the teachers. That this award does not
involve factors which our department is perceived as employing, implying that
this award is given on the basis of the teaching-learning processes the
teachers engage in with the students, without any discrimination or favouritism.
Here, I want to make it clear that at first sight it is difficult to say of
this award that it involves any apparent and obvious discrimination and my
decision to return the award too is not based only on this premise. Instead,
they have employed a detailed procedure through which teachers are selected for
this honour. First of all, they invite the applications from the teachers, out
of which they choose some to appear for the interview and the interview panel
consists of educationists from universities too. After this, on the basis of
the interview, the teacher is selected for the observation/inspection of
his/her class. So, a teacher is finally selected for the honour only having
gone through the process of application, interview and observation.
My troubles started
with the application itself. The postal-address I had given was that of a
friend who teaches in a college of Delhi University. Hence, I got to know about
my selection for the interview through this friend. He too was informed by one
of his colleagues whose relative is employed with Tech Mahindra. My interview
took place at the corporate office of Tech Mahindra in Noida. The atmosphere
there was such that I could not feel comfortable in. The gathering there was dominated
by people who were not using vernacular languages in their conversation. And it
is not only I who was feeling uncomfortable but I found that other teacher
friends were also feeling uncomfortable. One teacher whom I meet every year in
the sports programmes of municipal body and who used to interact with lots of
warmth and energy, was behaving very differently this time and was
unsuccessfully making efforts to talk to me in English. After this I saw one of
my acquaintances in the panel of interviewers who was looking and smiling at
me. My interview went well, since I had mentioned in the application form about
having set-up a Library for children and contributing to a booklet on corporal
punishment through the efforts of our group (a team of school and university
teachers and researchers). In March 2012 a three member team observed/inspected
my class and in April 2012 I was informed through phone that I had been
selected for the said award.
While this was
taking place our group had started reading and interrogating about the
increasing intervention of NGOs in government schools and came to know that
NGOs and corporate houses (under the banner of Corporate Social Responsibility
or CSR) are taking special interest in public schools* (with the active
encouragement of the state). These NGOs and corporate houses through their
reports are trying to prove that the decline in the educational outcomes of public
schools is due to the teachers’ disinterest towards teaching and whatever improvement
there is in the educational outcomes of the students of these schools is due to
their (NGOs) interventions and presence. We have focused on this issue through
a pamphlet titled “Beware! Danger Ahead”.
After talking to several teachers, academicians and people working in the
field of education, we have come to realise that this is not an abrupt happening
but instead it is a part of the government’s neo-liberal policies. In this
context we have also learned from teachers’ experiences that they are being
increasingly burdened with non-teaching tasks for the last few years. A good
number of students in our schools belong to first generation learners. On
the other hand, even the minimum necessary support and infrastructure required
to run a school properly has been absent. At the same time, the NGO and corporate
houses have their eyes fixed on prime government land and school buildings. We
encountered one such instance in the Municipal School at Nizzamuddin, where even
after informing that we were municipal school teachers the guard did not allow us
to enter the school. After having a conversation we get to know that the school
functions till 1 PM and thereafter various short courses like computer training,
personality development, English language etc. are run by one of the NGOs and
these courses are not free but paid. By enquiring about these students we came
to know that most of them are not from government schools or that locality but come
from comparatively better off families. So what I could comprehend is that on
the one hand these NGOs, while using public space and resources for free, in
the guise of doing this ‘charity’ work collect donations from the national and
international bodies and on the other hand charge fee from children who attend
these commercial courses.
Now I come back to
where I started from as to why I chose to return the Tech Mahindra Award. Here
I will place the reasons for my refusal before you:
1. Bhopal Gas Tragedy – On the midnight
of 2nd December 1984, a tragedy happened at the Union Carbide
factory in Bhopal, as a result of which (according to the state’s documents)
around 3787 people died on spot, 8000 people died within two weeks from the
accident and another 8000 people died due to diseases caused by the effects of
gas. The cause behind the tragedy was the carelessness and irregularities in
the maintenance of the plant and its usage beyond capacity. All reports on the Bhopal
Gas Tragedy revealed that the cost cutting in the essential required
maintenance of the plant was negotiated at the price of peoples’ lives. Even
today the affected people of Bhopal Gas Tragedy are struggling for justice. When
the court delivered its verdict after 25 years, then Keshub Mahindra (then chairperson
of the factory) was given the sentence of imprisonment for two years and he was
released on bail on the same afternoon. He was the chairman of Mahindra Group
till some time back. His name is associated with several NGOs. What can we make
of such ‘philanthropy’ where peoples’ lives are put at risk for petty greed?
2. The status of a
special teacher: I participated in the seminar organised
by Tech Mahindra Foundation and found these ‘honoured’ teachers are made to
feel as if they belong to a special category. No doubt the awarded teachers are
honest and hard working and this or any other award for that matter only
appreciates their efforts and work, but to categorise these teachers as special
Tech Mahindra Foundation is simultaneously belittling others’ work. This
categorisation is a product of colonial mindset – during the colonial period some
Indians were given titles such as Sir, Khan Bahudar, etc by the British and
they were hence isolated and distinguished from other Indians. These award
winner teachers are doing their work with best efforts for which they should be
praised but they are given a handsome amount of salary by the Corporation for
their work. Hence, can we claim that there is any difference between the
political motive behind Corporation and Corporate awards? Or, as argued by Romila
Thapar, should we only accept awards and honours which are established and
bestowed by professional groups? To receive an award from any private
organisation implies that we agree to their educational and political beliefs. It
cannot be denied that accepting such awards will result in intrusion,
obligation and spinelessness. All this will necessarily lead to a compromise
with autonomy.
3. Inviting the
previous award holders for the seminar: The permission Tech
Mahindra Foundation has from the Corporation clearly mentions about the Jodo
Gyan workshop of the award holder teachers for half a day. Tech Mahindra
Foundation had called the previous award holders for the workshop who attended it
at the cost of their classes and were helping the Tech Mahindra Foundation with
the administrative work for the workshop (e.g., distributing kits, photocopying,
taking the signatures of participants etc.). Likewise, previous award holder
teachers participated in the three day workshop and retreat during teaching
days. How can then we assume that these awardee teachers have not been obliged to
compromise with their professional ethics and responsibilities? None of the
participants objected as to why the organisation of workshops and holidaying
was not planned for the summer vacations when the announcement of awardees was
itself done in the month of April. (Indeed, when I talked about this with some
of the participants, they said that they preferred this to happen on school days).
4. Breaking trust by
not conducting direct/straight talks: Due to some personal reasons I could not
attend the first meeting of the awardees called by Tech Mahindra Foundation. After
a few days the manager of Tech Mahindra Foundation complained to one of my former
officials. This official, ordered me in a threatening tone to talk to the
manager about which I have written earlier (see NGO kya hakikat kya fasana on
our blog). When I applied for the Tech Mahindra Award it was only between me
and Tech Mahindra. I did not make it through any third party or person. When I
did not go for the meeting then Tech Mahindra Foundation should have spoken to
me directly instead of complaining to my previous official and trying to create
pressure upon me to. This was an act of betrayal of the relationship between me
and the Foundation. Later I got to know that on 10 September 2011 there had
taken place a seminar of all previous award holders in an MCD institute. The
teachers not present in this seminar were issued a memo from Additional
Director Education (MCD). The memo asked the teachers to state the cause of
their absence from the seminar, along with issuing orders to participate in the
next Foundation workshop (held on 8 October 2011). We as teachers need to ponder
on this question: Are such awards an honour or bonded slavery?
5. Rethinking on the
decision to give award: When I had a conversation with the
manager of Tech Mahindra Foundation on the orders of my previous official
(which I have talked about in detail before) then the person asked me, in almost
a feudal and insulting manner, that it was necessary for me to attend every
meeting irrespective of whatever commitments/work I have. Otherwise they could rethink
on their decision to award me. I believe that any person with a semblance of
self-respect would be hurt by such behaviour.
6. Facilitating award: I mentioned at the
beginning that teachers applied for this award so that they did not come to
hear that the award was given through ‘connections’. This perception of
departmental awards implies that there is some lack in the capabilities of the
awardees which is compensated through their relationship with influential
officials. First, my friend’s colleague (mentioned earlier) made it explicit
that since I was a friend of his colleague so I was certain to get this award. After
this, one of my acquaintances sitting in the interview panel conveyed through
his expressions that he carried the final decree over my award. And lastly, my
former official made me realise that he was the one behind me getting this
award. Now, if I accept this award then I will doubt my capabilities till the
end.
7. The intrusion of NGOs
and corporate houses in our schools: In last few months
we have been trying to understand the reasons due to which NGOs and corporates are
showing excessive interest in government schools. After some initial investigation
we found that these NGOs and corporate houses are continuously intervening in
the education system and trying to establish that they are the ultimate
redemptory powers of education system. These organisations are ceaselessly
trying to establish through their reports that the educational level of government
schools is deteriorating day by day and the main reason behind this is the
disinterest of teachers. Teachers are continuously burdened with more and more
non-teaching tasks and hence a space is created conveniently for NGOs and
corporate houses to intrude in education. This is not happening on its own but is
being consciously planned at the level of policies. The Public-Private
Partnership (PPP) policies are increasingly shaping the atmosphere and
programmes of our schools. The profit making eyes of corporate houses are set through
the NGOs on the respect and trust which has been created around the government
schools with efforts and hard work over several years. By ‘honouring’ us and
giving us awards they are indeed trying to create space for themselves among the
community and teachers. And this is indeed a road to privatising the government
education system. One example of this is the local body schools in Mumbai which
have been handed over by the government to the NGOs and corporate houses because
of state’s alleged inefficiency in running these schools.
Rest I leave to you:
you can either call it my craziness or an act for preserving self-respect. But
I refused to be a slave and it is giving me internal strength. If you have any
disagreements then I am always available for dialogue.
Monday, 1 October 2012
टेक महिंद्रा शिक्षक सम्मान वापिस करने का फैसला
टेक महिंद्रा शिक्षक सम्मान वापिस करने का फैसला
दोस्तों
मैंने दिसम्बर 2011 में अपने एक मित्र और सहकर्मी के कहने पर इस सम्मान के लिए अपना आवेदन पत्र भरा . उस समय मेरे मन में पूर्व के सम्मान विजेता शिक्षकों से बात करके भी- यही धारणा बनी कि यह सम्मान शिक्षकों को उनकी काबीलियत के अनुसार ही मिलता है. इसमें हमारे विभाग द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों का तत्व शामिल नहीं है अर्थात यह पुरस्कार आपको अपने विद्यार्थियों के साथ शिक्षण को ध्यान में रख कर, बिना किसी भेदभाव के दिया जाता है . मैं यहाँ यह स्पष्ट कर दूँ कि ऐसा नहीं है कि टेक महिंद्रा द्वारा दिए जाने वाले इस अवार्ड में किसी तरह का भेदभाव किया जाता है और मेरा इसको स्वीकार न करने का फैसला भी इस पर आधारित नहीं है . बल्कि किसी भी शिक्षक को सम्मानित करने के लिए जिस तरह की प्रणाली अपनाई जानी चाहिए उसका इन्होंने बेहतर ढंग से पालन किया है . सबसे पहले ये आपसे आवेदन मांगते हैं इसके पश्चात उसमें से कुछ का चुनाव साक्षात्कार के लिए करते हैं और साक्षात्कार में दिल्ली के विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद भी शामिल होते हैं. इसके पश्चात वो साक्षात्कार के आधार पर आपका चुनाव आपकी कक्षा का निरीक्षण करने के लिए करते हैं और फिर आवेदन, साक्षात्कार और कक्षा निरीक्षण के आधार पर आपका चुनाव इस सम्मान के लिए करते हैं .
मेरी परेशानी आवेदन के साथ ही शुरू हो गयी. चूंकि मैंने अपना संपर्क एक मित्र के पते पर दिया हुआ था जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में पढ़ाते हैं. इसलिए मुझे अपने मित्र के द्वारा अपने साक्षात्कार के लिए चयनित होने का पता चला. उनको भी उनके एक सहकर्मी प्राध्यापक ने बताया जिनका कोई रिश्तेदार टेक महिंद्रा में कार्यरत है. मेरा साक्षात्कार नोएडा में टेक महिंद्रा के कॉर्पोरेट ऑफिस में हुआ. वहां का माहौल इस प्रकार का था जो कि मुझे सहज नहीं होने दे रहा था. वहां पूरा जमावड़ा अंग्रेजीजदा लोगों का था. और ऐसा नहीं था कि वहां सिर्फ मैं ही असहज अनुभव कर रहा था वहां मुझे और भी शिक्षक मित्र मिले जो कि असहज व्यवहार कर रहे थे. एक शिक्षक जो कि मुझे हर साल निगम के खेल आयोजनों में मिलते थे, और काफी गरमजोशी से मिलते थे, उनके व्यव्हार में एक रूखापन था और वो मुझसे अंग्रेजी में बात करने की नाकाम कोशिश कर रहे थे. इसके पश्चात मुझे साक्षात्कार लेने वाली टीम में मेरे एक परिचित दिखाई दिए वो मुझे देख कर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. मेरा साक्षात्कार अच्छा हुआ, चूंकि अपने आवेदन में मैंने अपने द्वारा बच्चों के लिए पुस्तकालय चलाने और हमारे समूह द्वारा विद्यालयों में शारीरिक दंड विषय पर पुस्तिका निकालने का जिक्र किया था. मार्च, 2012 में एक तीन सदस्य टीम ने मेरी कक्षा का निरीक्षण किया और अप्रैल 2012 में मुझे फ़ोन द्वारा सूचित किया कि मेरा चुनाव शिक्षक सम्मान के लिए कर लिया गया है
इसी दौरान हमारे समूह ने विद्यालयों में गैर-सरकारी संघटनों ( एन. जी. ओ. ) के बढ़ते हस्तक्षेप पर जांच-पड़ताल और पढ़ना शुरू किया और पाया कि गैर सरकारी संघटनों ( एन. जी. ओ. ) और कार्पोरेट घरानों ( कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत) की निगम के विद्यालयों में कुछ अधिक ही रूचि हो रही है. ये गैर सरकारी संघटन ( एन . जी . ओ ) और कार्पोरेट घराने अपनी रिपोर्ट में ये साबित करने में लगे हुए हैं कि निगम में शिक्षा के गिरते स्तर का कारण शिक्षकों की पढ़ाने में रूचि का न होना है. और जब से इन लोगों ने यह काम शुरू किया है तब से बच्चों की शिक्षा के स्तर में गुणात्मक वृद्धि हुई. ये बात हमने " सावधान आगे खतरा है ! " नामक पर्चे में विस्तार से आप लोगों के साथ साझा की थी. जब हम लोगों ने शिक्षकों, शिक्षाविदों और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से बात की तो हमें पता चला कि ये कोई अचानक घटी परिघटना नहीं है बल्कि ये सरकार की नव-उदारवादी नीतियों का हिस्सा है (और साथ ही पुराने शिक्षकों से बात करके पता चला कि पिछले चार पांच सालों में शिक्षकों के ऊपर गैर- शैक्षणिक कार्यों का बोझ बढ़ा है). इसके अलावा हम जिस सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं उसमें से एक बड़ी संख्या पहली पीढ़ी विद्यार्थियों की है. इसके अतिरिक्त पिछले 15-20 सालों में विद्यालयों में जरुरी आधारभूत सहयोग भी नदारद है. इसके बरक्स गैर-सरकारी संघटनों ( एन. जी. ओ. ) और कार्पोरेट घरानों की नजर सरकारी भूमि और भवन पर टिकी हुई है. इसका एक उदाहरण हमें निजामुद्दीन के निगम विद्यालय में देखने को मिला जहाँ ये बताने के बावजूद कि हम निगम के शिक्षक हैं वहां उपस्थित गार्ड ने हमें अन्दर तक नहीं जाने दिया. बातचीत करने पर पता चला कि यहाँ एक बजे तक तो निगम का विद्यालय चलता है और उसके पश्चात एक गैर-सरकारी संघटनों ( एन. जी. ओ. ) का कम्प्यूटर कोर्स, पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट कोर्स और अन्य शॉर्ट कोर्स चलते हैं और इसके लिए वहां आने वाले बच्चों से पैसा भी लिया जाता है. उन बच्चों को देख कर और उनके बारे में बात करने पर पता चला कि इनमें से बहुत ही कम सरकारी विद्यालयों के बच्चे हैं- अधिकतर मध्यवर्गी परिवारों से आते हैं जो वहां अंग्रेजी बोलना और कम्पुटर सीखने आते हैं. इस प्रकार मेरी यह समझ बनी कि एक तरफ इस काम को करने के एवज में ये गैर-सरकारी संघटन (एन. जी. ओ.) देशी -विदेशी चंदा इकठ्ठा करते हैं और साथ ही वहां आने वाले बच्चों से भी पैसा वसूलते हैं, जबकि इनको भवन और अन्य सुविधाएँ निगम ने दे रखी हैं .
अब मैं फिर वापिस लौटता हूँ अपनी पहली बात पर कि मैंने टेक महिंद्रा शिक्षक सम्मान वापिस क्यों किया. इसके पीछे कई कारण हैं जो कि मै बिन्दुवार आप लोगों के सामने रखूँगा :
1 . भोपाल गैस कांड --- दो दिसम्बर 1984 की रात को भोपाल कि कार्बाइड फैक्टरी में एक दुर्घटना हुई और इसके फलस्वरूप भोपाल के (राज्य सरकार के हलफनामे के अनुसार) लगभग 3787 लोग गैस लीक से उसी समय मारे गये, 8000 लोग दुर्घटना के दो सप्ताह के अन्दर मर गये और 8000 लोग गैस से होने वाली बीमारियों से मारे गये. दुर्घटना का कारण प्लांट के रखरखाव में बरती जाने वाली अनियमिततायें और क्षमता से अधिक इस्तेमाल था. भोपाल गैस कांड पर जो भी रिपोर्ट आई उसमें यही बात निकल कर आयी कि रखरखाव पर किये जाने वाले खर्चे में कटौती करके लाखों लोगों की जानों के साथ समझौता किया गया. आज भी भोपाल गैस कांड के पीड़ित लोग न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 25 सालों बाद जब फैसला आया तब केशुब महिंद्रा को दो साल की सजा दी गयी और सजा के तुरंत बाद ही उन्हें जमानत भी दे दी गयी. केशुब महिंद्रा भोपाल गैस कांड के समय उस कम्पनी के चेयरमैन थे. ये ही केशूब महिंद्रा अभी कुछ समय पहले तक महिंद्रा एंड महिंद्रा के कर्ता-धर्ता थे . इनके नाम से बहुत से गैर सरकारी संघटन ( एन . जी . ओ ) चलाये जा रहे हैं. ये किस प्रकार का 'भलाईवादी' चरित्र है जिसमें कुछ पैसों के लालच में आप हजारों लोगों की जान को दाँव पर लगा देते हैं?
२. विशेष शिक्षक का दर्जा : मैंने टेक महिंद्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में भाग लिया और पाया कि वहां के लोग इन विजेता शिक्षकों / शिक्षिकाओं को ये महसूस कराने में लगे थे कि गोया ये लोग कोई विशिष्ठ श्रेणी के शिक्षक हों. मेरा मानना है कि जिन शिक्षकों को ये अवार्ड दिया गया है वो बिना शक मेहनती और ईमानदार शिक्षक हैं और यह या इस जैसा कोई भी पुरुस्कार उनके काम की सराहना है. पर टेक महिंद्रा फाउंडेशन उन शिक्षकों को विशेष शिक्षक घोषित करके बाकी के शिक्षकों का परोक्ष अपमान ही कर रहा है. ये औपनिवेशिक मानसिकता की उपज है- औपनिवेशिक काल में कुछ भारतीयों को अंग्रेजी शासकों द्वारा सर, खान बहादुर इत्यादि की उपाधि देकर विशेष दर्जा दिया जाता था. और बाकी के भारतीयों से उनका अलगाव बढाया जाता था. ये पुरुस्कार विजेता शिक्षक अपना काम बेहतर ढंग से ही कर थे हैं जिसके लिए ये लोग प्रशंसा के हकदार हैं पर इस काम के लिए इन्हें निगम से मोटी सेलरी मिलती है. क्या फर्क है निगम अवार्ड की राजनीती-दर्शन व ऐसे कोर्पोरेट अवार्ड्स में? क्या हमें रोमिला थापर के अनुसार केवल ऐसे सम्मानों को स्वीकार करना चाहिए जिन्हें पेशेवर/पेशागत समूहों ने स्थापित किया व चुना हो? सरकारी अवार्ड के अतिरिक्त निजी संस्था से अवार्ड प्राप्त करने का मतलब है कि आप उसकी शिक्षणशास्त्रीय-राजनीतिक विश्वसनीयता को प्रमाणित कर रहे हैं. इससे हमें अनुग्रहित होने, रीढ़ कमजोर होने, दखलंदाजी, तीनों का सबूत मिलता है. फिर यह निजी शक्तियों की दखलंदाजी है जिससे स्वायत्तता का हनन होता है. अनुग्रहित होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
३. पिछले विजेताओं को सेमिनार के लिए बुलाना : टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने नगर निगम के साथ जो समझौता किया है या निगम से उन्हें जो आज्ञा पत्र मिला है उसमें साफ तौर पर इस बार के विजेता शिक्षकों को आधे दिन का जोड़ो-ज्ञान की कार्यशाला का उल्लेख है. कार्यशाला में टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने पिछले वर्षों के विजेता शिक्षकों को भी बुलाया हुआ था जो अपना विद्यालय छोड़ कर आये थे और इस कार्यशाला को करवाने में टेक महिंद्रा फाउंडेशन की सहायता ( किट को बंटवाना, फोटोस्टेट करवाना, प्रतिभागियों से हस्ताक्षर करवाना, आदि) कर रहे थे. इसी प्रकार तीन दिवसीय कार्यशाला और घूमना-फिरना में भी पिछले विजेताओं ने भागीदारी की और यह कार्यक्रम भी शैक्षणिक कार्य-दिवसों में ही हुआ. इस तरह के शिक्षकों को कैसे बेहतर शिक्षक मान लिया जाये जिनकी शैक्षणिक कार्य-दि वसों में घूमने में अधिक रूचि हो! किसी एक प्रतिभागी ने भी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई कि अप्रैल में जब विजेताओं की घोषणा कर दी गयी थी तो घुमाने और कार्यशाला का आयोजन गर्मियों की छुट्टियों में क्यों नहीं किया गया. (इसके विपरीत जब मैंने ये बात कुछ प्रतिभागियों से की तो उनका जबाब था कि वो भी ऐसा ही चाहते हैं कि ये घूमने का कार्यक्रम विद्यालय समय में ही हो).
४. सीधे बात न करके विश्वास को भंग करना : टेक महिंद्रा फाउंडेशन कि पहली मीटिंग में मै अपने व्यक्तिगत कारणों से जा नहीं पाया था. इसके पश्चात टेक महिंद्रा फाउंडेशन की मैनेजर ने मेरे एक भूतपूर्व अफसर से शिकायत की. उन अफसर ने मुझे धमकाते हुए उनसे बात करने का आदेश सुनाया इसके बारे में मैं अपने पिछले अनुभवों में लिख चुका हूँ. जब मैंने इस अवार्ड के लिए आवेदन किया था तो यह मेरे और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के बीच की बात थी इसके लिए मैंने किसी से भी कोई संस्तुति नहीं करवाई थी. जब मैं उस मीटिंग में नहीं गया तो टेक महिंद्रा फाउंडेशन को मुझसे बात करनी चाहिए थी इसके बजाय उन्होंने मेरे भूतपूर्व अफसर से शिकायत की और मुझ पर अपनी बातों को मनवाने का दबाव बनाया. यह मेरे और टेक महिंद्रा फाउंडेशन के मध्य विश्वास को भंग करना था. इसके अतिरिक्त मुझे ये भी सूचना मिली कि 10 सितम्बर 2011 को टेक महिंद्रा के पिछले सभी विजेताओं का एक सेमिनार शक्ति नगर संस्थान में कराया गया था. उसमें उपस्थित न हो पाने वाले शिक्षकों को सहायक शिक्षा निदेशक के माध्यम से कारण बताओ नोटिस दिए गये और साथ ही 8 अक्टूबर 2011 को होने वाली कार्यशाला में शामिल होने के आदेश भी जारी किये गये. ये अवार्ड विजेता लोगों का सम्मान है या बंधुआ मजदूरी इसका फैसला मैं आप लोगों पर ही छोड़ता हूँ .
५. अवार्ड देने पर दुबारा विचार करना : जब मैंने टेक महिंद्रा फाउंडेशन की मैनेजर से अपने भूतपूर्व अधिकारी के कहने से बात की थी (जिसका जिक्र मैं पहले भी कर चुका हूँ ) तो उन्होंने सामंती ढंग से लगभग अपमानित करने के अंदाज में मुझसे कहा था कि मेरा उनकी मीटिंग में आना जरुरी है, चाहे उस समय मुझे कितना ही जरुरी काम हो, नहीं तो वो मुझे अवार्ड देने पर दुबारा विचार कर सकते हैं. यह बात किसी भी व्यक्ति के आत्म सम्मान को ठेस पहुँचाएगी.
६. अवार्ड दिलवाना : मैंने इस लेख की शुरुआत में ही बताया की मैंने या मेरे जैसे बहुत से शिक्षकों ने इस अवार्ड के लिए अपना आवेदन इसलिए किया ताकि किसी से यह सुनने को न मिले कि ये अवार्ड किसी व्यक्ति ने दिलवाया है, चूंकि इस बात में ये निहित है कि आपकी क्षमताओं में कमी है जिसको कि अमुक व्यक्ति पूरा करता है. सबसे पहले तो मेरे मित्र के साथी प्राध्यापक ने ये जता दिया कि चूंकि मैं उनके साथी प्राध्यापक का मित्र हूँ तो मुझे ये अवार्ड मिलना तय था. इसके पश्चात साक्षात्कार समूह में बैठे मेरे परिचित व्यक्ति के हाव-भाव ने ये जाहिर कर दिया कि वो ही मेरे अवार्ड के माई-बाप हैं और अंत में मेरे भूतपूर्व अफसर ने तो बोल ही दिया कि ये अवार्ड उन्होंने मुझे दिलवाया है. अब यदि मैं यह अवार्ड लेता हूँ तो मुझे ताउम्र अपनी क्षमताओं पर शक ही रहेगा.
७. गैर सरकारी संघटनों ( एन . जी . ओ ) और कार्पोरेट घरानों कि विद्यालयों में घुसपैठ : हमने पिछले कुछ महीनों में एन. जी. ओ. और कार्पोरेट घरानों की निगम के विद्यालयों में खासी रूचि का कारण खोजना शुरू किया और पाया कि ये गैर सरकारी संघटन ( एन. जी. ओ.) और कार्पोरेट घराने लगातार निगम कि शिक्षा व्यवस्था में घुसपैठ कर रहे हैं और ये स्थापित करने में लगे हैं कि निगम की शिक्षा व्यवस्था के उद्धारक ये ही हैं. ये लोग लगातार अपनी रिपोर्ट में इस बात को स्थापित कर रहे हैं कि निगम की शिक्षा का स्तर गिर रहा है और इसका कारण निगम के शिक्षकों का पढ़ाने-लिखाने में रूचि न लेना है. लगातार शिक्षकों पर गैर-शैक्षणिक बोझ बढ़ाया जा रहा है और शिक्षा में एन. जी. ओ. और कार्पोरेट घरानों के लिए जगह बनाई जा रही है. यह सब स्वत: स्फूर्त नहीं हो रहा है बल्कि यह नीतियों के स्तर पर किया जा रहा है. लगातार सार्वजनिक-निजी-साझेदारी (पी. पी .पी.) की नीतियों को लागू किया जा रहा है. एन. जी. ओ. और कार्पोरेट घरानों की लालची नज़र सरकारी विद्यालयों द्वारा समुदाय के बीच बर्षों की मेहनत से तैयार किये गये सम्मान और भरोसे पर है. ये हमें सम्मानित करके समुदाय और शिक्षकों के बीच अपने लिए जगह बना रहे हैं और ये एक तरह से सरकारी शिक्षा व्यवस्था के निजीकरण की राह ही है. जैसा कि मुंबई में हो रहा है जहाँ कि सरकारी विद्यालयों को एन. जी. ओ. और कार्पोरेट घरानों को दे दिया गया है और कारण ये बताया जा रहा है कि अब मुंबई नगर पालिका इनको ठीक ढंग से चला नहीं पा रही है .
बाकी मैं ये आप लोगों के विवेक पर छोड़ता हूँ कि आप मुझे सनकी समझें या स्वाभिमानी. पर मैंने पालतू होने से जो इंकार किया है वो मुझे दृढ़ता दे रहा है. आप लोग यदि मेरे तर्कों से सहमत न हों तो मै बातचीत के लिए सदैव उपलब्ध हूँ.
Subscribe to:
Posts (Atom)