Thursday, 24 January 2019

पत्र: परीक्षा फीस भरने में विद्यार्थियों को आती कठिनाईयाँ


प्रति,
मानव संसाधन विकास मंत्री
शास्त्री भवन
दिल्ली – 01

विषय: कक्षा 10 और कक्षा 12 में CBSE परीक्षा फीस भरने में विद्यार्थियों को आती कठिनाईयाँ

महोदय,
हम आपका ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं कि सत्र 2018 में कक्षा 10 के विद्यार्थियों से 500 रुपए और कक्षा 12 के विद्यार्थियों से 1000-1200 रुपए तक CBSE परीक्षा फीस के रूप में मांगे गए| शिक्षक होने के नाते हमने विद्यार्थियों को इतनी फीस मांगे जाने पर होने वाली परेशानियों से जूझते हुए करीब से देखा| बढ़ती हुई फीस के चलते सामाजिक और आर्थिक रूप से कमज़ोर पृष्ठभूमि से आते विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों, की पढ़ाई छूटने का खतरा है|
एक तरफ भारत सरकार जगह-जगह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर लगा रही है और दूसरी तरफ छात्राओं को 12वीं तक की मुफ़्त शिक्षा का अधिकार नहीं प्रदान कर रही|
हमारा आपसे अनुरोध है कि -
·         कक्षा 10 और कक्षा 12 की CBSE परीक्षा फीस बच्चों से न मांगी जाए बल्कि इसका इंतज़ाम सरकार स्वयं करे| 

·         कक्षा 12 तक की शिक्षा पूर्णत: मुफ़्त की जाए | 


प्रति,
शिक्षा मंत्री
दिल्ली सरकार, दिल्ली

विषय: कक्षा 10 और कक्षा 12 में CBSE परीक्षा फीस भरने में विद्यार्थियों को आती कठिनाईयाँ

महोदय,

हम आपका ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं कि सत्र 2018 में कक्षा 10 के विद्यार्थियों से 500 रुपए और कक्षा 12 के विद्यार्थियों से 1000-1200 रुपए तक CBSE परीक्षा फीस के रूप में मांगे गए| शिक्षक होने के नाते हमने विद्यार्थियों को इतनी फीस मांगे जाने पर होने वाली परेशानियों से जूझते हुए करीब से देखा| बढ़ती हुई फीस के चलते सामाजिक और आर्थिक रूप से कमज़ोर पृष्ठभूमि से आते विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों, की पढ़ाई छूटने का खतरा है|
दिल्ली सरकार ने शिक्षा बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है लेकिन 12वीं तक की शिक्षा को नि:शुल्क करने जैसी मौलिक ज़रुरत को प्राथमिकता नहीं दी|

हमारा आपसे अनुरोध है कि -
·         कक्षा 10 और कक्षा 12 की CBSE परीक्षा फीस बच्चों से न मांगी जाए बल्कि इसका इंतज़ाम सरकार स्वयं करे|  
·         कक्षा 12 तक की शिक्षा पूर्णत: मुफ़्त की जाए|  

No comments: