शिक्षा का अधिकार
मैंने उन्हें अदब से दिया
शिक्षा का अधिकार
पर वो बदकार मांगते हैं
के. जी. से पी.जी तक का अधिकार
मैंने उन्हें अदब से दिया
निजी विद्यालयों में भी पढने का अधिकार
पर वो मांगते हैं
समान स्कूल व्यवस्था का अधिकार
वो कमर कसकर हैं तैयार
रोकने शिक्षा का व्यापार
और हम भी हैं तैयार
लेकर पुलिस ,सेना और हथियार .
राजेश
( भोपाल में 11 से 15 जून की कार्य शाला में लिखा गया )
No comments:
Post a Comment