Saturday 28 March 2020

OUR ROLE AS TEACHERS AFTER THE COMMUNAL VIOLENCE IN DELHI


In the North-East district of our city, Delhi, many lives were lost, houses and shops were burnt, religious places were damaged in the violence that was unleashed in the last week of February, 2020. During this time, the common citizens came forward to contribute essential items for the displaced and injured families, college students assisted them in filling up the forms for compensation and distributing items in the relief camp, doctors set up camps for treating the injured and counseling those suffering from post-violence trauma and lawyers provided legal help to the needy. What role do we see for ourselves as teachers in this context?

1. What effect would this violence have had on the hearts and minds of children, especially in the North-Eastern and East Delhi districts? In the words of the affected children -

"We would get messages on WhatsApp that there was going to be an attack from the other side, we could hear sounds of bullets and sloganeering, elders would keep watch throughout the night, shops were burning and plundered, milk and other things were not available .. they stole our 13 buffaloes, threw the dog alive in the fire, burnt the egg cart .. Had our neighbors not saved us, we .. What did they gain by doing all this? .. "

Are we ready for such experiences and questions of our students? Should we silence them or let them express their fears and questions? Will our own prejudices not come in the way of listening to them and letting them speak? For example, at Mustafabad Relief Camp for the people rendered homeless by this violence, the DCPCR (Delhi Commission for Protection of Child Rights) had also organized a camp for the affected children. Doctors from AIIMS did post-trauma counseling for such children and youth for several days here. Children were encouraged to express themselves/vent out their trauma through art (drawing, painting) and stories. A volunteer shared how small children were reproducing the images of burning cylinders in their drawings. In schools, should we be carrying forward this work so that on the one hand the children can overcome a feeling of suffocation and on the other hand they may not form biases against a whole community based on their personal bitter experiences? After all, who knows it better than us as to how stingingly unfair it feels when the entire teacher community is condemned on the basis of the misdeeds of some among us.

2. We will have another big responsibility - to document and reach out to those children whose families have gone back to their villages as a result of the violence or who have ‘dropped out’ for any other reason. We cannot let our children disappear silently. About 10 – 12 teenagers, from the violence-affected area, reported that they would now leave schools. If it was a decision driven by family responsibilities, there was also a glimpse of a loss of trust in the society in their words.

3. A teacher of the North-East district remarked -
“Now a few Muslim families living in Hindu-majority neighborhoods and some Hindu families who used to live in Muslim-majority areas will also shift their homes. It is already happening that people are selling their houses built with love and hard work at throwaway prices. Although, many Hindus and Muslims saved each other’s lives and properties, but the fear of organized violence is not easy to forget and forego. ”
This segregation will have a direct impact on our schools as well. Once the neighbourhoods become predominantly unicultural, then our schools will also lose their diversity. Government schools are by definition those places where children of all religions and castes learn to live together and respect each other's ways of living. Two years ago, a primary school in Wazirabad was in the news because its students had been segregated into different sections on the basis of their religious identity. It was then that the parents and the local people came together to oppose this move and ensured that this segregation was undone. But after such communal violence, the segregation of the localities will automatically put an end to the multicultural character of our schools,

 In 2011 when teachers in London were working with children after incidents of violence there, they too had voiced concerns about the damaging effects on children living in ghettoes. If children are living in an environment where their only exposure is to people coming from their own race, ethnic and class backgrounds (caste and religion, in the context of India), it will lead to an increase in social distances and cultural misunderstandings. This situation calls for a greater need for multicultural schools where children from different backgrounds learn together and broaden their perspectives. www.theguardian.com

4. Under these circumstances, we will have to create new ways of preserving and strengthening fraternity and sisterhood in our schools and education. We will have to infuse the values of solidarity and secularism into our respective subjects. For example, a woman teacher shared how a visit to the Digambar Jain Temple, Gauri Shankar Temple, Seesganj Gurudwara, Baptist Church and Jama Masjid, all situated at and around Chandni Chowk provides an opportunity to class 12 students to have a first-hand experience about various religions and challenge many prejudices they may be having. We will have to shatter the communal and casteist myths prevailing in our society in a manner similar to how an education in science has exposed the falsity of the centuries-old anti-woman myth that the sex of the new-born is determined by the mother.

5. But this can only be made possible when we as teachers ourselves do not succumb to communal prejudices and hate. If people take to viewing each and every incident and phenomenon around them through the prism of religion, then it should be clear to us that such a society is getting communalised. It is precisely the objective of communal politics to make people understand that a) their religious identity is their most important identity and b) this identity is under threat by the 'other'. Any group can be targetted as the 'other' and India is neither the first nor the last country to fall prey to this politics of 'threat of the other'.   

Is it not an unfortunate fact that our whatsapp groups are mostly associated with our own caste and religious circles, thereby limiting our access to a single kind of source of information? According to a recent study by the BBC, 72% Indians are unable to discriminate between valid information and fake news. It is we who have to take the call whether we want to become a part of this gullible mass or play the role of teachers who take down the wall of fake news brick-by-brick. We believe that teachers have a definitional responsibility to be intellectual workers, and cannot be narrow-minded beings. In the words of a woman teacher working with the Directorate of Education - During the days of the violence, I came across a hateful and violent message sent by a student, which she herself must have received from somewhere else, on the whatsapp group of the class. I was very disturbed as to how I could talk to them on this issue during the period of examinations. Then I decided to send them a letter. I wrote,    
''In order to differentiate between right and wrong, you must understand the language of these messages...After all, who can know better than you children how to distinguish the language of love from that of hate? You must become alert whenever you feel that a message is indicating hatred for the people of another religion, because hatred generates inhumanity and not humanity and love...! If you feel that a message is instilling fear of the people of other faith in you and emotions of hate and fearfulness towards them are growing within you, then you must immediately distance yourself from that message.''    

6. We have a proud legacy of teachers and educationists like Savitribai Phule, Gijubhai, Begum Ruqaiya. Together we can- 
    i.     Make all efforts to strengthen the ideal of secularism in our schools. As a teacher does not discriminate among her students, likewise a country's government cannot discriminate between citizens in providing them education, employment, police security etc. For a people, democracy comes alive only when they experience the police, courts, teachers, doctors etc working in a non-discriminatory manner.  
     ii.    Make efforts to identify and break our prejudices. All abusive language and sly comments on gender-caste-religion are rooted in biases. We will have to analyse their socio-political history. We can take help from factcheck websites but the most urgent task is to build the culture of reading together and discussing issues (in study circles).         
    iii.    Will teach students to resolve differences peacefully and with mutual respect. It is a given fact that when children in our schools get into physical clashes, our first response is to stop the violence. Thereafter, we try to convey to them that no conflict can be big enough to justify physical violence and attacks. We make them understand that it is the seemingly small incidents of violence that lay the ground for large-scale violence in the future.  

TEACHERS UNITED AGAINST PREJUDICE, HATRED AND VIOLENCE 

दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद शिक्षकों के रूप में हमारी भूमिका


 हमारे शहर दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी जिले में सरेआम हिंसा हुईकई जानें गईंघर-दुकान जलाए गएधार्मिक स्थलों को नुकसान पहुँचाया गया....इस दौर में आम नागरिकों ने ज़रूरत का सामान पहुँचानेकॉलेज के विद्यार्थियों ने लोगों के फॉर्म भरवाने से लेकर रिलीफ कैंप में सामान बाँटनेडॉक्टरों ने इलाज करनेकाउंसलिंग के कैंप लगाने और  वकीलों ने ज़रूरतमंद लोगों को कानूनी मदद पहुँचाने में अपनी-अपनी भूमिका निभाईऐसे में शिक्षकों के रूप में हम अपनी क्या भूमिका देखते हैं?

1. विशेषकर उत्तरी-पूर्वी और पूर्वी दिल्ली जिलों के बच्चों के दिलो-दिमाग़ पर इस हिंसा का क्या असर पड़ा होगाप्रभावित बच्चों की ज़ुबानी - 
व्हाट्सएप पर मेसेज आता था कि दूसरी तरफ से हमला होने वाला हैगोलियों और नारों की आवाज़ें आती थींबड़े लोग रात-भर पहरे दे रहे थेदुकानें जल और लुट रही थींदूध और बाकी सामान नहीं मिल रहा था .. हमारी 13 भैंस चुराकर ले गएकुत्ते को आग में फेंक दियाअंडे की रेहड़ी जला दी .. अगर हमारे पड़ोसी हमें न बचाते तो .. उन्हें ऐसा करके क्या मिला ? ..” 
क्या हम अपने विद्यार्थियों के ऐसे अनुभवों और प्रश्नों के लिए तैयार हैंक्या हमें उन्हें चुप करा देना चाहिए या उनके मन के दर्दडर और सवालों को निकलने देना चाहिएकहीं ऐसा करते हुए हमारे अपने पूर्वाग्रह आड़े तो नहीं आ जाएँगेउदाहरण के तौर परहिंसा से बेघर हुए लोगों के लिए मुस्तफाबाद रिलीफ कैंप में DCPCR (बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने बच्चों के लिए भी कैंप लगाया जिसमें कई दिनों तक AIIMS के डॉक्टरों द्वारा प्रभावित बच्चों और युवाओं की पोस्ट-ट्रॉमा काउंसलिंग की गयीसाथ ही कला (ड्राइंगपेन्टिंग) और कहानियों के ज़रिए बच्चों को अपनी बात कहने-सुनाने का मौका मिलास्कूलों में हमें इस काम को आगे बढ़ाना होगा ताकि एक तरफ़ बच्चों के मन की घुटन निकल सके और दूसरी तरफ़ वे अपने कड़वे अनुभवों के आधार पर किसी पूरे समूह के खिलाफ़ ग़लत धारणा न पाल लेंआख़िर यह बात हमसे बेहतर कौन जानता है कि जब कुछ शिक्षकों के आधार पर पूरे शिक्षक समुदाय को कामचोर कह दिया जाता है तो हमें कैसा लगता है

2. हमारी एक और बड़ी ज़िम्मेदारी होगी - जिन बच्चों के परिवार हिंसा के दौरान गाँव वापस चले गए या किसी अन्य कारण से जिनकी पढ़ाई छूट गईउनका दस्तावेज़ीकरण करना और उन तक पहुँचने की कोशिश करनाहम चुपचाप अपने बच्चों को गुमशुदा नहीं होने दे सकतेहिंसाग्रस्त इलाके में करीब 10–12 किशोरों ने बताया कि वे अब स्कूल छोड़ देंगेइसमें घर-परिवार की ज़रूरत के साथ-साथ समाज पर से भरोसा उठने की भी झलक थी

3. हिंसा के बाद उत्तरी-पूर्वी जिले की एक शिक्षिका ने बताया - 
अब हिन्दू-बहुल मोहल्लों में जो थोड़े-बहुत मुसलमान परिवार और मुस्लिम-बहुल इलाकों में जो कुछ हिन्दू परिवार रहते थेवे भी घर बदल लेंगेऐसा हो भी रहा है कि लोग औने-पौने दामों में अपने प्यार व मेहनत से बनाये घर बेचकर जा रहे हैंहालाँकिकई गली-मोहल्लों में हिन्दुओं और मुसलामानों ने एक-दूसरे को मिलकर बचाया लेकिन साज़िश्नुमा हिंसा का डर जल्दी पीछा नहीं छोड़ता| 
इस बँटवारे का सीधा असर हमारे स्कूलों पर भी पड़ेगाजब इलाक़े ही एक धर्म-बहुल के हो जायेंगे तो स्कूलों में बच्चों का साथ पढ़ना भी खत्म हो जाएगासरकारी स्कूल तो वैसे भी वो जगह हैं जहाँ सभी धर्म-जातियों के बच्चे साथ रहना और एक-दूसरे के जीने के तरीक़े की इज्ज़त करना सीखते आए हैंदो साल पहले वज़ीराबाद के एक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को धर्म के आधार पर अलग-अलग सेक्शन में बाँटने की ख़बर आई थीतब माता-पिता व स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करके इस बँटवारे को खत्म करवाया थालेकिन इस हिंसा के बाद मोहल्लों का जो बँटवारा होगावो अपने-आप हमारे स्कूलों को भी बाँट देगा|
2011 में लंदन में हुए दंगों के बाद जब वहाँ के शिक्षक बच्चों के साथ काम कर रहे थे तब उन्होंने भी कुछ ऐसा ही कहा था कि सबसे ज़रूरी यह है कि बच्चे ghetto (एकरूपी व वंचित माहौल) में न रहें। अगर वे सिर्फ अपनी ही तरह के रंगनस्ल (भारत के संदर्भ में जातिधर्म) और वर्ग के लोगों के साथ रहेंगे तो दूरियाँ और गलतफहमियां बढ़ेंगीऐसे में मिश्रित स्कूलों की और ज़रूरत है जहाँ बच्चे साथ पढ़ें और उनका चीज़ों को देखने-समझने का दायरा बढ़ेwww.theguardian.com

4. ऐसे में हमें स्कूलों और शिक्षा में भाईचारा बचाने और बहनापा बढ़ाने के नए तरीक़े इजाद करने होंगेअपने-अपने विषय को एकता और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों से सींचना होगाउदहारण के तौर परएक शिक्षिका ने बताया कि कैसे कक्षा 12 की छात्राओं को चाँदनी चौक में दिगंबर जैन मंदिरगौरी-शंकर मंदिरसीसगंज गुरुद्वाराबैप्टिस्ट चर्च और जामा मस्जिद ले जाने से उन्हें विभिन्न धर्मों को क़रीब से जानने व पूर्वाग्रहों को तोड़ने का मौका मिलता हैजैसे विज्ञान की शिक्षा ने सदियों तक महिलाओं पर मढ़े गए इस मिथक का पर्दाफ़ाश किया कि नवजात का लिंग माँ तय करती हैउसी तरह हमें अपनी कक्षाओं और समाज में कई साम्प्रदायिक और जातिगत मिथकों को भेदना होगा|   
5. लेकिन यह तो तभी हो पाएगा जब हम शिक्षक ख़ुद साम्प्रदायिक पूर्वाग्रहों और नफ़रत के शिकार न होंअगर किसी समाज में लोग हर बात और घटना को ‘धर्म’ के चश्मे से देखने और समझने लगें तो समझ लेना चाहिए कि ऐसा समाज साम्प्रदायिक होता जा रहा हैसाम्प्रदायिक राजनीति का काम ही है लोगों को यह समझा देना कि (क) उनकी धार्मिक पहचान ही सबसे ज़रूरी पहचान है और (ख) उनकी इस पहचान को दूसरे’ से खतरा हैवो दूसरा कोई भी हो सकता है और भारत इस दूसरे से ख़तरे’ की राजनीति का शिकार होने वाला न पहला देश है और न आखिरी
क्या यह सच नहीं है कि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप हमारे अपने ही धर्म और जाति समूह से जुड़े होते हैंइसलिए एक ही तरह की जानकारी हम तक पहुँच पाती है? बीबीसी के एक ताज़ा अध्ययन के अनुसार 72% भारतीय सही जानकारी और फेक न्यूज़ के बीच फ़र्क नहीं कर पाते हैंअब ये हम पर है कि हम भी आम लोगों की इस भीड़ का हिस्सा बनें या फ़ेक न्यूज़ की दीवार में दरार डालने वाले शिक्षकक्योंकि शिक्षक तो परिभाषा से ही बौद्धिक कर्मी होना चाहिए नाकि कुँए का मेंढक| दिल्ली शिक्षा निदेशालय की एक शिक्षिका के शब्दों में- जिन दिनों यह हिंसा चल रही थी मैंने देखा कि क्लास के बच्चों के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक छात्रा ने मरने-मारने वाला मेसेज भेजाजो ज़रूर उसे भी कहीं से मिला ही होगामैं बहुत परेशान हो गयी कि परीक्षा के दिनों में उनसे कैसे बात करूँतब मैंने उन्हें एक चिट्ठी भेजीमैंने लिखा,
सही और गलत का फ़र्क पहचानने के लिए तुम इन संदेशों की भाषा को ज़रूर समझना..। आख़िरप्रेम और नफ़रत की भाषा में फ़र्क करना तुम बच्चों से बेहतर और किसे आता होगाजब भी तुम्हें लगे कि किसी संदेश में दूसरे धर्म के लोगों के प्रति नफ़रत झलक रही है तो चौकन्नी हो जानाक्योंकि नफ़रत इंसानियत और प्रेम को नहींहैवानियत को पैदा करती है …! अगर तुम्हें लगे कि दूसरे धर्म के लोगों से तुम्हें डराया जा रहा है और वह संदेश उनके प्रति नफ़रत और डर का भाव तुम्हारे भीतर भर रहा हैतो उस संदेश से तुरंत दूर हो जाना|”

6. हमारे पास सावित्रीबाई फूलेगिजुभाईबेगम रुकैया जैसे शिक्षकों और शिक्षाविदों की विरासत हैहम साथ मिलकर -
    i.     अपने स्कूलों में धर्मनिरपेक्षता के मूल्य को मज़बूत करने की हर कोशिश करेंगे| जैसे एक कक्षा में टीचर अपने विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं करतीवैसे ही देश में सरकार अपने नागरिकों को पढ़ानेनौकरियाँ देनेपुलिस सुरक्षा पहुँचाने आदि में भेदभाव नहीं कर सकतीलोगों के लिए लोकतंत्र तभी ज़िन्दा होता है जब वे अपने सामने पुलिसअदालतोंटीचरोंडॉक्टरों आदि को निष्पक्षता से काम करते हुए देखते हैं|
     ii.        अपने पूर्वाग्रहों को पहचानने और तोड़ने की कोशिश करेंगे| हर गाली, लिंग-जाति-धर्म पर टिपण्णी की जड़ में पूर्वाग्रह छिपे होते हैं| हमें उनके राजनीतिक-सामाजिक इतिहास का विश्लेषण करना होगा| हम फैक्टचेक वेबसाइट्स की मदद भी ले सकते हैं पर सबसे ज़्यादा ज़रुरत साथ पढ़ने और चर्चा करने (स्टडी सर्किल) की संस्कृति बनाने की हैं|      
    iii.        विद्यार्थियों को मतभेदों को सम्मान और शान्ति से सुलझाना सिखाएंगे| अगर हमारे स्कूलों में बच्चे आपस-में लड़ पड़ते हैं तो हमारी पहली प्रतिक्रिया उनका झगड़ा छुड़ाने की होती हैउसके बाद हम उन्हें समझाते हैं कि कोई भी कारण इतना बड़ा नहीं हो सकता जो मार-पिटाई को सही ठहराएहम उन्हें सचेत करते हैं कि छोटी-छोटी हिंसा ही आगे चलकर बड़ी हिंसा की ज़मीन तैयार करती है|

पूर्वाग्रहों, नफ़रतों और हिंसा के खिलाफ़ एकजुट शिक्षक


Thursday 19 March 2020

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाक़े में कुछ बातचीत



फ़रवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई मुस्लिम-विरोधी हिंसा की रपटों में जहाँ नफ़रत से उपजी जघन्य क्रूरता के मंज़र सामने आये, वहीं आपसी सौहार्द्य व इंसानियत की मिसालें भी देखने-सुनने को मिलीं। उदाहरण के तौर पर, दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे के धार्मिक स्थलों को बचाया, तो एक सिख व्यक्ति द्वारा कई मुसलमानों की जान-माल बचाने और एक हिन्दू युवक द्वारा मस्जिद से हनुमान की मूर्ति व भगवा झंडा हटाने की प्रेरणादायक ख़बरें भी आईं। 

इन्हीं मिसालों से प्रेरित होकर और इनकी खोज में हम कुछ शिक्षक कुछ दिन पहले मुस्तफ़ाबाद गए थे। वहाँ हम ईदगाह में आयोजित राहत-शिविर गए और शरण लिए कुछ लोगों से बात करने की कोशिश की। यह क़ाबिले-गौर था कि शिविर के पास ही एक सिख संस्था की ओर से राहत सामग्री पहुँचाई व वितरित की जा रही थी। यह हमारे लिए बहुत हिम्मत देने वाला दृश्य था। 
शिक्षक होने के नाते हमारी मुख्य चिंता हिंसा से प्रभावित बच्चों को लेकर थी। हमने अपने सवाल भी इसी चिंता के इर्द-गिर्द रखने का सायास फ़ैसला किया था। इसका एक कारण यह भी था कि हम हर पृष्ठभूमि के व्यक्ति से एक समान विषय पर बात करना चाह रहे थे और संवाद की हल्की-से-हल्की ज़मीन को भी बचाकर रखना चाहते थे। इन उद्देश्यों के मद्देनज़र हमने यह निर्णय लिया था कि हम लोगों, विशेषकर अभिभावकों से यह जानने की कोशिश करेंगे कि हिंसा के अनुभव के बाद जब बच्चे स्कूल लौटेंगे तब उनकी नज़र में स्कूलों की क्या ज़िम्मेदारी बनती है, यानी स्कूल और शिक्षक मिलकर बच्चों को कैसा माहौल दें|        | 
शिविर में एक व्यक्ति से बात करके पता चला कि वो अपने तीन छोटे बच्चों के साथ शिव विहार से किसी तरह जान बचाकर आये थे। यह सवाल पूछने पर शिव विहार से आए उस व्यक्ति ने बहुत ही कड़वे लहजे में कहा,  'हिन्दू - मुस्लिम बच्चों के स्कूल अलग कर दो| जब मोहब्बत ही नहीं रही तो साथ रहकर क्या करेंगे? बच्चे साथ रहेंगे तो फिर कुछ बात हो जाएगी, अनहोनी हो सकती है। बच्चे सुरक्षित नहीं है |" ज़ाहिर है कि हम इस जवाब के लिए तैयार नहीं थे| हालाँकि हिंसा झेल चुके इस व्यक्ति की मनोदशा से सहानुभूति रखते हुए हमने उन्हें लोगों द्वारा एक-दूसरे की जान बचाने के उदाहरण भी साझा किए| हमने इस ओर भी इशारा किया कि दोनों समुदायों के लोगों को काम तो साथ ही करना है जिसके जवाब में उन्होंने बस 'ऊपर वाले' की ओर इशारा करते हुए ठंडी आह भरी|  शिविर में मौजूद एक अन्य स्थानीय व्यक्ति से जब हमने यही सवाल किया तो उन्होंने बच्चों को धर्म के आधार पर बांटकर अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाने के विचार को फ़ौरन ख़ारिज किया| अपनी सोच को आधार व विस्तार देते हुए उन्होंने कहा, "काम-काज तो साथ ही करना है और मिलजुल कर रहते ही आए हैं।"
शिविर के बाहर निकलकर एक बैटरी रिक्शा वाले भैया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कैसे हिंसा के बाद से उनकी दैनिक कमाई एक-चौथाई हो गई है। इसके बावजूद उन्होंने इलाक़े में आपसी भाईचारा व प्यार के रिश्ते के पक्ष में बोलते हुए हिंसा में बाहरी तत्वों के शामिल होने की बात की। स्कूल और शिक्षकों की भूमिका पर सवाल पूछने पर उन्होंने बच्चों को डर व सदमे से उबारने की ज़रूरत रेखांकित की। उन्होंने भी अलग-अलग स्कूलों के विचार को पूरी तरह ख़ारिज किया। 
उसी जगह पर एक चाय वाले भैया से बात हुई जिन्होंने 3 महीनों पहले ही यह ठेला शुरू किया था| वो आगरा से अपनी छोटी फैक्ट्री बंद करके आए थे क्योंकि इनकी सारी पूँजी अपनी बीवी के इलाज में लग चुकी थी| उन्होंने भी बताया कि हिंसा से उनकी आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई है और पहले के 300 रुपये प्रतिदिन के मुक़ाबले अब वो मुश्किल से 120 रुपये कमा पा रहे हैं। बातों-बातों में इन्होने बता दिया कि वो आरएसएस से जुड़े हैं और इसलिए उनके विचार हमें नाराज़ कर सकते हैं। इलाक़े में हुई हिंसा की व्याख्या करते हुए जहाँ उन्होंने सीएए व एनआरसी के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर दोष मढ़ा, वहीं हमारे तठस्थ रहने पर उन्होंने ग़रीब की आजीविका पर असर होने और राजनीतिक दलों की भूमिका को अनाम रूप से स्वीकार भी किया। उन्होंने मुसलमानों पर 'अविश्वास' जताते हुए धार्मिक आधार पर अलग-अलग स्कूलों पर हामी जताई लेकिन हमारे यह याद दिलाने पर कि बहुत सी जगह तो लोग साथ-साथ रह ही रहे हैं, उन्होंने अनमने ढंग से यह माना कि जहाँ हिन्दू-मुस्लिम सम्बन्ध खराब नहीं हुए हैं ,वहां 'चल सकता है'| यह रोचक था कि द्विराष्ट्र-सिद्धांत के तर्क के ख़िलाफ़ हमारे यह याद दिलाने पर कि भारत में सिर्फ़ यही दो समुदाय नहीं हैं, बल्कि सिख, ईसाई आदि भी हैं, उन्होंने बाक़ियों के स्वतंत्र अस्तित्व को एक सिरे से नकारने की कोशिश की! 
इस तरह से उस दिन हम कुछ सीखकर और एक चुनौती लेकर वापस लौटे। इस छोटे से अनुभव ने हमारे सामने साम्प्रदायिक हिंसा के एक प्रमुख परिणाम और उद्देश्य की हक़ीक़त को बयान किया। वो यह कि हिंसा की सफलता यही है कि वो हिंसा करने वालों के अपवाद-विचार को हिंसा झेलने वाले के मन-मस्तिष्क में भी सामान्य की तरह स्थापित कर देती है। ऐसे में हम शिक्षकों के सामने यह सवाल खड़ा होता है कि क्या हमारे स्कूल समाज की अच्छी-बुरी परिस्थितियों से महज़ तालमेल बिठाने, उनके सामने घुटने टेकने के लिए हैं, या फिर स्कूलों, शिक्षकों व शिक्षा की ज़िम्मेदारी समाज में फैल रही नफ़रत और अतार्किकता के ख़िलाफ़ व सद्भाव और विचारशीलता के पक्ष में काम करना है। एक बहुत-ही शुरुआती तर्क के रूप में भी यह तो कहा ही जा सकता है कि अगर किसी भी समुदाय के कुछेक व्यक्तियों को साझे-सार्वजनिक स्कूलों के विचार-व्यवहार में समस्या नज़र आती है तो न तो यह शेष सब के लिए चीज़ें तय करने का आधार हो सकता है और न ही ख़ुद उनके बच्चों के लिए उचित विकल्प माना जायेगा। आज निश्चित ही हम शिक्षकों के सामने यह ज़िम्मेदारी मुँह बाये खड़ी है कि हम अपने आसपास, विशेषकर स्कूलों के पड़ोस-समुदायों से विचारों का संवाद व नागरिक अधिकारों की लड़ाई का साथ बनाकर रखें। अन्यथा समाज में पसरी तमाम तरह की खाइयाँ और वीभत्स होती जाएँगी। और इन खाइयों में ख़ुद हमारे गिरने को भी रोका नहीं जा सकेगा।         

Sunday 1 March 2020

एक शिक्षिका की चिट्ठी उसकी छात्राओं के नाम

मेरी प्यारी बच्चियों

पूरा साल हमने जाति, धर्म, लिंग, भाषा और न जाने कितनी तरह की दूसरी बहुत सी दीवारों को तोड़ते हुए, हर रोज़ कुछ नया सीखने की कोशिश की। हम सबने मिलकर साल के अंत में होने वाली परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार किया। लेकिन मैं तुम सभी से माफ़ी चाहूंगी कि इस समय जब तुम्हारे इम्तिहान सिर पर हैं। मैं ये चिट्ठी कुछ और बातें कहने के लिए तुम्हें लिख रही हूं। ...कुछ ऐसी बातें जो इस समय मुझे तुम्हारी परीक्षाओं से भी ज़्यादा ज़रूरी लग रही हैं।

आखिर ऐसा क्या है, जो इस समय तुम्हारी परीक्षाओं से भी ज़्यादा ज़रूरी है? तो सुनो..! वह है इंसानियत, प्रेम और हमारी संवेदनाओं का बचे रहना। इस समय जब तुम्हारे आसपास बहुत कुछ घट रहा है, तब बहुत तरह के संदेश तुम्हें सोशल मीडिया पर मिल रहे होंगे। इतने तरह के कि हो सकता है कि कभी शायद तुम्हें खुद भी समझ न आए कि कौन-सा सन्देश तुम्हारे हक़ में है और कौन सा तुम्हारे खिलाफ़? कौन सा सही है और कौन सा गलत? कौन सा वीडियो या ऑडियो सच्चा है और कौन सा झूठा? तुम्हें खुद भी नहीं पता कि कौन उन्हें बना रहा है और कौन उन्हें किस मकसद के साथ भेज रहा है?

लेकिन सही और गलत को पहचानने का एक तरीका मैं तुम्हें ज़रूर बता सकती हूं। सही और गलत का फ़र्क पहचानने के लिए तुम इन संदेशों की भाषा को ज़रूर समझना..। आख़िर, प्रेम और नफ़रत की भाषा में फ़र्क करना तुम बच्चों से बेहतर और किसे आता होगा? जब भी तुम्हें लगे कि किसी संदेश में दूसरे धर्म के लोगों के प्रति नफ़रत झलक रही है तो चौकन्नी हो जाना, क्योंकि नफ़रत हैवानियत को पैदा करती है, इंसानियत और प्रेम को नहीं…! अगर तुम्हें लगे कि दूसरे धर्म के लोगों से तुम्हें डराया जा रहा है और उनके प्रति घृणा, नफ़रत और डर का भाव वह संदेश तुम्हारे भीतर भर रहा है, तो उस संदेश से तुरंत दूर हो जाना।

यह भी याद रखना कि भारत की एक बड़ी आबादी गरीब, भूखी और मजदूर है। इस गरीब, भूखी और मजदूर आबादी को एक दूसरे को हत्या करवा कर या नफ़रत करके क्या रोटी, रोज़गार और शिक्षा मिल जाएंगे? क्या इस नफ़रत का फ़ायदा किसी भी धर्म के मजदूरों को होगा? फिर ये भी सोचना कि उन मजदूरों के बीच इस नफ़रत का फ़ायदा किसे होगा? इसके बाद शायद तुम्हें तुम्हारे जवाब मिलने लगें । तब तुम्हारे किसी पडोसी को या शायद किसी अनजान को भी तुम बिना उसका धर्म और जाति देखे उसकी मदद कर सकोगी और फिर जब तुम्हारे सामने कोई साम्प्रदायिक और जातिगत नारा लगाए, तब तुम मानवता और प्रेम की जय का नारा लगाना..!

Demand to reschedule Board examination for all students affected by recent violence in North East Delhi


To                                                                                                                                          27/02/2020
The Chairperson
CBSE
Shiksha Kendra, 2, Community Centre,
Preet Vihar, Delhi - 110092

Sub :  Demand to reschedule Board examination for all students affected by recent violence in North East Delhi

Sir/Madam
Lok Shikshak Manch wishes to bring to your urgent notice the grave matter of many students of Class X and XII who are residing in parts of North East Delhi and would be/have been unable to sit for their Board exams due to ongoing violence in this part of the city.

It has come to our notice that the CBSE has already taken a decision to postpone the Classes X and XII Board Examinations which were scheduled for Wednesday (26th February) in 86 centres in North East Delhi under the above mentioned circumstances. Nevertheless, this measure doesn’t help those students who reside in the area but whose centres don’t fall in the North East district. It can be life threatening for them to even step out of home and travel through the area. Moreover, public transport is also not running normally in the affected area.

We therefore request you to immediately issue orders to all schools in Delhi to proactively prepare lists of all such students residing in the affected areas and inform them through official means that their exams will be conducted on later dates as and when declared by CBSE. This can only happen when Directorate of Education (under the GNCT of Delhi) and CBSE coordinate together to ensure that not even a single child living or studying in the affected areas is forced to miss the exam and thereby lose an academic year.

We hope that CBSE will ensure that rights of all affected children are fully protected in this grave situation.
Thanking you

Lok Shikshak Manch

CC
Minister, MHRD , Government of India
Education Minister, Government of Delhi
Director, DoE, Government of Delhi