Friday 6 May 2022

दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में कक्षा X एवं XII नॉन-प्लान दाखिला प्रक्रिया में समस्याओं के निवारण हेतू


 

प्रति

शिक्षा मंत्री
दिल्ली सरकार

विषय : दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में कक्षा X एवं XII नॉन-प्लान दाखिला प्रक्रिया में समस्याओं के निवारण हेतू

लोक शिक्षक मंच शिक्षा विभाग के 20 अप्रैल 2022 के कक्षा X XII में नॉन-प्लान दाखिले की प्रक्रिया संबंधी सर्कुलर में उल्लिखित दिशा-निर्देशों पर अपनी घोर आपत्ति दर्ज करता है। इस सर्कुलर का विषय 'Non Plan Admission to Classes X & XII for the Session 2022-23' है।

1. इस सत्र में सरकारी विद्यालय में कक्षा X XII में दाखिले के लिए एडमिशन टेस्ट की शर्त रखी गई है जो पूर्णतः बाल-विरोधी है। कक्षा 9 पास करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी में स्वत: ही कक्षा 10 में दाखिले का अधिकार होता है लेकिन एडमिशन टेस्ट की शर्त इस सिद्धांत के उलट है। क्या ऐसे बच्चों को विद्यालय की नियमित पढ़ाई का अधिकार नहीं होगा जो कक्षा 9 तो पास कर चुके हैं लेकिन सम्भवतः एडमिशन टेस्ट में न्यूनतम अंक नहीं ला पाए? विभाग के पास ऐसे बच्चों की नियमित कक्षा X और XII की पढ़ाई के लिए क्या विकल्प है?

2. क्या अब सामान्य सरकारी विद्यालयों में भी निजी विद्यालयों की तरह बच्चों को टेस्ट द्वारा छाँट कर दाखिला दिया जाएगा? एडमिशन टेस्ट की शर्त सरकारी विद्यालयों के जनवादी चरित्र को कमज़ोर करती है इसलिए इसे तुरंत वापस लिया जाए।

3. इस सर्कुलर के निर्देशानुसार कक्षा X अथवा XII में दाखिले के लिए केवल वही बच्चे अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने अपनी कक्षा IX अथवा XI  सत्र 2021-22 में पूरी की हो। ऐसे में उन बच्चों का क्या होगा जिन्होंने अपनी कक्षा IX अथवा XI सत्र 2020-21 में पूरी की थी पर वे किसी कारणवश पिछले साल दाखिला नहीं ले पाए थे? हालांकि वे इस सत्र में उम्र-अनुसार दाखिले के लिए एलिजिबल हैं किन्तु सर्कुलर में दी गयी यह शर्त उन्हें शिक्षा के अधिकार से वंचित कर रही है। बहुत से बच्चे घरबन्दी वाले साल में फ़ीस न भर पाने के कारण निजी विद्यालयों से SLC नहीं ला पाए थे या उचित समय पर शहर में न होने के कारण विद्यालय पहुँचकर अपना दाखिला नहीं करवा पाए थे। विभाग गैप-वर्ष वाले विद्यार्थियों के साथ सहानुभूति रखने के बजाय उन्हें दंडित कर रहा है।

4. कक्षा X और XII में दाखिले के लिए दिया गया 10 दिन का समय - 25 अप्रैल से 4 मई, 2022 - बहुत ही कम है। इतने कम समय में तो अधिकतम अभिभावकों तक दाखिला खुलने की जानकारी भी नहीं पहुँच पाती। इस समय अवधि को पूर्व-निर्धारित ढंग से बढ़ाकर घोषित किया जाए। 

हमारी माँगें -
1. कक्षा X और XII में दाखिले की प्रक्रिया से एडमिशन टेस्ट की शर्त को हटाया जाए
2. पिछली क्लास सत्र 2021-22 में ही पास करने की शर्त को हटाकर आयु-अनुसार दाखिला दिया जाए
3. कक्षा X और XII में दाखिले के आवेदन की समय-सीमा को बढ़ाया जाए

सधन्यवाद

लोक शिक्षक मंच

CC:

शिक्षा मंत्री, दिल्ली सरकारmsisodia.delhi@gov.in
चेयरपर्सन, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग, dcpcr@hotmail.com
चेयरपर्सन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, cp.ncpcr@nic.in

 

No comments: